पलकों ने आज आँखों से एक सवाल किया...उसने कहा रोज़ तू मुझे नमी देती...फिर चाहे वो खुशियाँ और या गम...तू मुझे आंसुओं का हसीं तोहफा देती है...हाँ तू मुझे कभी गम तो कभी खुशी का आंसू देती है...लेकिन एक बात तो बता...मैं इन दोनों में फर्क महसूस कैसे करूं...कौनसा गम का आंसू...कौन सा ख़ुशी वाला मै पहचान कैसे करूं...क्यूंकि दोनों ही बहुत चमकते हैं...और दोनों ही खारे हैं...बता ना ऐसा क्यूँ है ...जब दोनों के एहसास में इतना फर्क है...तो दोनों की तासीर जुदा क्यूँ नहीं है...गम का आंसू खारा...और ख़ुशी का आंसू मीठा क्यूँ नहीं है ...? अर्चना...
Phir ekbaar wahee shabd..wah!
ReplyDelete